झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu Violence: पांकी हिंसा मामले में 13 गिरफ्तार, 2500 से अधिक पर एफआईआर, पुलिस ने कहा- उपद्रवियों को पाताल से भी ढूंढा जाएगा - पलामू न्यूज

पलामू के पांकी में हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. तमाम बड़े अधिकारी कैंप कर रहे हैं. मामले में दो एफआईआर भी दर्ज की गई है. 19 फरवरी की सुबह तक पूरे पलामू में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. इसकी पुष्टि सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने की है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 16, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 7:46 PM IST

जानकारी देते डीसी और एसपी

पलामूः पांकी हिंसा मामले में 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. हिंसा मामले में दो अलग अलग एफआईआर हुई है. एक एफआईआर में 100 नामजद और 500 अज्ञात, जबकि दूसरे में 47 नामजद और 2000 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. हिंसा के मामले में पलामू डीसी ए दोड्डे और एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

ये भी पढ़ेंः Palamu Violence Updates: 145 नामजद समेत 1500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर, इलाके में रैफ को किया गया तैनात

डीसी ए. दोड्डे ने दी जानकारीः डीसी ए दोड्डे ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है. इलाके में हर स्थिति पर नजर रखी गई है. डीसी ए दोड्डे ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है. इलाके में हर स्थिति पर नजर रखी गई है. उन्होंने कहा कि धारा 144 लागू की गई. इसी के तहत सभी तरह की गतविधि चल रही है. पूरे मामले में चप्पे चप्पे पर नजर है. शाम में शांति समिति की बैठक होगी.

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी जानकारीः पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे मामले में 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में दो अलग अलग एफआईआर की गई है. एसपी ने कहा कि पत्थरबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है. वीडियो फोटो का आकलन कर उपद्रवियों की पहचान की कोशिश है. एसपी ने कहा कि उपद्रवियों को पाताल से भी खोज लिया जाएगा. एसपी ने कहा कि पुलिस ने काफी संयम बरता है. पुलिस पर भी हमला हुआ और जख्मी हुए हैं.

गंभीर धाराओ में दर्ज हुआ है एफआईआरःपांकी हिंसा मामले में गंभीर धाराओ में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर नंबर 16/ 23 और 17/23 में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 188, 153, 323, 324, 333, 352, 338, 307 353, 397, 435, 436 लगाई गई है. दोनों एफआईआर की जांच की जिम्मेवारी सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को दी गई है. पलामू जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से शांति बरतने की अपील की गई है. पलामू जिला में बुधवार की रात से इंटरनेट सेवा ठप है. इलाके में रैप की कंपनी के साथ साथ 2000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.

पांकी बाजार को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रशासनिक टीम हालात को देखते हुए आगे का निर्णय लेगी. मौके पर आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी ए दोड्डे, सीनियर आईपीएस इंद्रजीत महथा, प्रियदर्शी आलोक, एसपी चंदन कुमार सिन्हा आदि कैंप कर रहे है. पूरे पांकी को 20 अलग अलग सेक्टर में बांटा गया है और सभी इलाकों में दंडाधिकारी के साथ बल की तैनाती की गई है.

Last Updated : Feb 16, 2023, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details