पलामू:जिले के छतरपुर देवगन पिपरा रोड से बरामद लैंडमाइन मामले में टॉप माओवादी नितेश यादव, संजय गोदराम, सितामराम रजवार, दिनेश यादव समेत कई टॉप माओवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. माओवादी नितेश यादव, संजय गोदराम, सितामराम रजवार पर 10-10 लाख रुपए का इनाम है. नक्सल विरोधी अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी के बयान के आधार पर टॉप माओवादियों के खिलाफ पिपरा थाना में कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
Palamu News: पलामू में तीन टॉप माओवादियों समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दो लैंडमाइन बरामदगी मामले कार्रवाई - पूर्व प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या
पलामू में एंटी नक्सल अभियान के दौरान बरामद लैंड माइन मामले में तीन टॉप माओवादियों समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पलामू के छतरपुर देवगन पिपरा रोड से सोमवार को दो लैंडमाइन बरामद किया गया था.
सोमवार को एंटी नक्सल अभियान में दो लैंडमाइन बरामद किए गए थेःदरअसल, सोमवार को छतरपुर और पिपरा थाना क्षेत्र में एंटी नक्सल अभियान की शुरुआत की गई थी. इसी क्रम में देवगन में नहर के पास एक लैंडमाइन मिला था. लैंडमाइन मिलने के बाद रांची से जगुआर के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था. बम निरोधक दस्ते के पहुंचने के बाद एक बार फिर से आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें एक और लैंडमाइन बरामद हुआ था. सोमवार की देर शाम बम निरोधक दस्ते ने दोनों लैंडमाइंस को नष्ट कर दिया था.
पुलिस ने सील कर दिया था इलाके कोःइससे पहले पूरे इलाके को अभियान में शामिल जवानों ने इलाके को सील कर दिया था और रास्ते पर आवागामन बंद करा दिया था. इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि नितेश यादव , संजय गोदराम, सितामराम रजवार समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिस इलाके से लैंडमाइन बरामद हुआ था उस इलाके में टॉप माओवादी संजय गोदराम का घर है.
इलाके से सात वर्षों के बाद लैंडमाइन बरामदः बताते चलें कि पिपरा के इलाके में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सल गतिविधि रिकॉर्ड की गई थी. माओवादियों ने पिपरा बाजार में पूर्व प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इलाके में सात वर्षों के बाद लैंडमाइन बरामद हुआ है.