झारखंड

jharkhand

पलामू सड़क दुर्घटना मामले में कार मालिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज, घटना के बाद पूरे इलाके में मातम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2023, 1:22 PM IST

पलामू में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. मामले में पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस मामले में कार के मालिक का पता लगा रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-August-2023/jh-pal-02-accident-pkg-7203481_29082023111858_2908f_1693288138_352.jpg
FIR Lodged Against Car Owner In Palamu

पलामू:पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना मामले में कार मालिक और सवार के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. कार गढ़वा के किसी शख्स का बताया जा रहा है. हादसे में मृत रोहित चौरसिया के पिता जशेन्द्र महतो के आवेदन के आधार पर पलामू के चैनपुर थाना में कार सवार और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के पलामू में कार ने 12 लोगों को रौंदा, तीन की मौत, सीएम ने जताया दुख

दुर्घटना में मृत रोहित चौरसिया, दीनानाथ महतो उर्फ मधु और योगेंद्र महतो के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. तीनों मृतक पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा के रहने वाले थे. इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. कार मलिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. कार को जब्त कर थाना में रखा गया है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कार में एक से अधिक लोग सवार थे.

अंतिम सोमवारी पर लोगों की उमड़ी थी भीड़, रोड के किनारे खड़े थे लोग:पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव के चढ़नवा पहाड़ पर अंतिम सोमवारी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में आसपास के कई गांव के लोग शामिल हुए थे. सोमवार की रात कुछ लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जा रहे थे, जबकि कुछ लोग कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी क्रम में गढ़वा की तरफ से आ रही एक कार ने लोगों को रौंद दिया था. घटना के बाद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई थी. लोगों को समझ नहीं आ रहा था क्या हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी चैनपुर थाना को दी थी. चैनपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.

वहीं घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी योगेंद्र ने बताया कि लोग जिस जगह पर खड़े थे वहां पर अंधेरा था. अचानक एक कार भीड़ के तरफ बढ़ी, जब तक लोगों को समझ आता, तब तक घटना हो चुकी थी. घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर कार सवार लोग कार को छोड़कर फरार हो गए. इस दुर्घटना में मृत दीनानाथ महतो के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है.

सीएम ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग: वहीं घटना को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. दुर्घटना के मामले में सीएम ने पलामू पुलिस और डीसी को सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details