झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू : लॉकडाउन का पालन करवाने गई पुलिसकर्मियों को मिली धमकी, 200 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के कारण पूरे राज्य में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का प्रयास हो रहा है. पलामू में इसका पालन करने गई पुलिस को धमकाने के मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज

By

Published : Apr 17, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 3:44 PM IST

पलामूः झारखंड में कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. सभी जिलों में इसका सख्ती से पालन हो रहा है. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर पलामू में इसका पालन करवाने गई पुलिस को धमकी देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला में लॉक डाउन का पालन करवाने गई पुलिस को धमकी मिली. इस दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों के पलामूसाथ गाली गलौज किया और उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया.

पढ़ें पूरी खबर.

इस मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में 8 नामजद समेत 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी चानमारी में करीब 400 लोग जमा हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे और माइक से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया.

यह भी पढ़ेंः रांचीःबाइक सवार 3 अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, आरोपी फरार

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और गालीगलौज की. इस दौरान पुलिसकर्मियों को धमकी भी दी गईं. एसडीपीओ मेदिनीनगर संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. जमा होने वाले लोगो कर खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details