पलामूःपलामू टाइगर रिजर्व के इलाके के हिरण की मौत मामले में रेलवे के 10 कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि पीटीआर के इलाके से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार को कम करने को गया है. 31 अगस्त को पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के बफर एरिया के केचकी रेलवे स्टेशन के पास पांच हिरण की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी.
पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक वाईके दास और उपनिदेशक कुमार आशीष ने एफआईआर दर्ज करवाने की पुष्टि की हैं . उपनिदेशक कुमार आशीष ने बताया कि उस दौरान ट्रेनों में तैनात ड्राइवर, गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
मामले में वन्य जीव और वन अधिनियम के तहत एफआईआर हुई है. मामले में वन विभाग की टीम जांच कर रही है. उपनिदेशक ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में करीब 9 किलोमीटर रेलवे लाइन कोर एरिया से होकर गुजरती है. इसको लेकर पहले से ही गाइडलाइन जारी की गई है, जहां 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाना है, जबकि इससे बाहर ट्रेनों की रफ्तार करीब 110 किलोमीटर है.
पीटीआर खरीदेगा स्पीड मीटर