झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः हिरण मौत मामले में 10 रेल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पीटीआर में ट्रेनों की रफ्तार होगी कम - पीटीआर में हिरण की मौत का मामला

पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके के हिरण की मौत मामले में 10 रेल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 31 अगस्त को बफर एरिया के केचकी रेलवे स्टेशन के पास पांच हिरन की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी.

पीटीआर
पीटीआर

By

Published : Sep 3, 2020, 4:57 PM IST

पलामूःपलामू टाइगर रिजर्व के इलाके के हिरण की मौत मामले में रेलवे के 10 कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि पीटीआर के इलाके से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार को कम करने को गया है. 31 अगस्त को पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के बफर एरिया के केचकी रेलवे स्टेशन के पास पांच हिरण की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी.

पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक वाईके दास और उपनिदेशक कुमार आशीष ने एफआईआर दर्ज करवाने की पुष्टि की हैं . उपनिदेशक कुमार आशीष ने बताया कि उस दौरान ट्रेनों में तैनात ड्राइवर, गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

मामले में वन्य जीव और वन अधिनियम के तहत एफआईआर हुई है. मामले में वन विभाग की टीम जांच कर रही है. उपनिदेशक ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में करीब 9 किलोमीटर रेलवे लाइन कोर एरिया से होकर गुजरती है. इसको लेकर पहले से ही गाइडलाइन जारी की गई है, जहां 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाना है, जबकि इससे बाहर ट्रेनों की रफ्तार करीब 110 किलोमीटर है.

पीटीआर खरीदेगा स्पीड मीटर

पीटीआर में पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में ट्रेनों की स्पीड मापने वाली मशीनों को लगाया जाएगा. इसके अलावा ऐसे मशीन भी लगाई जाएंगी जो ट्रेनों के आने के दौरान शोर करेगी.

उपनिदेशक कुमार आशीष ने इसकी पुष्टि की है, उन्होंने बताया इस तरह के 10 मशीनें करीब खरीदी जानी है. 31 अगस्त को पलामू टाइगर रिजर्व के बफर एरिया में हिरन की ट्रेन से कटने से मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः118 चाइनीस ऐप बैनः रांची वासियों ने कहा- सरकार का यह फैसला काफी सराहनीय

पहले भी किरण से वन्य जीव शिकार होते रहे हैं. कोर एरिया में हाथी, बायसन, हिरण ,शीतल, सांभर समेत कई जीव की ट्रेनों से कटने से मौत हुई है.

रेलवे का सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर (सीआईसी सेक्शन) का केचकी रेलवे स्टेशन से लेकर हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन तक पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details