पलामू: जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सरपरस्त राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुड्डू खान हत्याकांड मामले में टाउन थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है. गुड्डू खान के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर किया गया है.
सोमवार की शाम अपराधियों ने घर के अंदर ही गुड्डू खान की गोली मार की हत्या कर दी थी. देर रात उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया. मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले कि जांच की और परिजनों का बयान लिया.
इसे भी पढ़ें:-पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने दे दी जान, विरोध में घंटों रहा सड़क जाम
एसआईटी की छापेमारी जारी
टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसआईटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिले हैं, जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई है. मेदिनीनगर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस उदभेदन के नजदीक है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
गुड्डू खान के भाई बॉबी खान की हत्या 2010 में हुई थी, जबकि एक और भाई पप्पू खान की हत्या 2013 में हुई थी. गुड्डू खान जमीन के कारोबार के अलावा कई तरह का व्यवसाय करते थे. उनका पूरा परिवार दिल्ली और हजरीबाग में रहता है. वे कुछ दिन पहले ही मेदिनीनगर आए हुए थे.
पुलिस छावनी में तब्दील रहा शहर
गुड्डू खान हत्याकांड को लेकर शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. टाउन, सदर, पड़वा, सतबरवा, लेस्लीगंज, चैनपुर के अलावा जैप में जवानों को तैनात किया गया था.