पलामू: जिले के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत पथरा पंचायत के मुखिया समेत 13 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला मनरेगा में अनियमित्तता का है. हुसैनाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी एमानुएल जय विरस लकड़ा ने उपायुक्त के निर्देश पर मुखिया सहित संबंधित 13 लोगों पर कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- किताबों और योजनाओं में सिमट गई हैं मरांग गोमके की यादें, जन्मस्थली टकरा से रिपोर्ट
शिकायत पर आयुक्त ने लिया संज्ञान
गत वर्ष हुसैनाबाद प्रखंड के पथरा पंचायत के ग्रामीणों ने मनरेगा आयुक्त को पत्र देकर मनरेगा में बड़े पैमाने पर अनियमित्तता की शिकायत की थी. उन्होंने पत्र में लिखा कि पंचायत में संचालित योजनाओं में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है. इस पर आयुक्त ने एक टीम गठित कर पथरा पंचायत में संचालित योजनाओं की जांच कराई. जांच और ऑडिट टीम ने एक सप्ताह पंचायत में रहकर सभी योजनाओं की जांच की. जिसमे 24 योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई.