झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनरेगा में बड़े पैमाने पर बरती गई अनियमितता, मुखिया समेत 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

पलामू के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत पथरा पंचायत के मुखिया समेत 13 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मनरेगा योजना में बड़े पैमाने अनियमितता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्रवाई की है.

fir against mukhiya with 13 employees of mgnrega scheme in palamu
पथरा पंचायत

By

Published : Jan 3, 2021, 8:42 AM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत पथरा पंचायत के मुखिया समेत 13 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला मनरेगा में अनियमित्तता का है. हुसैनाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी एमानुएल जय विरस लकड़ा ने उपायुक्त के निर्देश पर मुखिया सहित संबंधित 13 लोगों पर कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- किताबों और योजनाओं में सिमट गई हैं मरांग गोमके की यादें, जन्मस्थली टकरा से रिपोर्ट

शिकायत पर आयुक्त ने लिया संज्ञान

गत वर्ष हुसैनाबाद प्रखंड के पथरा पंचायत के ग्रामीणों ने मनरेगा आयुक्त को पत्र देकर मनरेगा में बड़े पैमाने पर अनियमित्तता की शिकायत की थी. उन्होंने पत्र में लिखा कि पंचायत में संचालित योजनाओं में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है. इस पर आयुक्त ने एक टीम गठित कर पथरा पंचायत में संचालित योजनाओं की जांच कराई. जांच और ऑडिट टीम ने एक सप्ताह पंचायत में रहकर सभी योजनाओं की जांच की. जिसमे 24 योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई.

जनसुनवाई कार्यक्रम में हुआ था खुलासा

इस पूरे मामले की जानकारी पलामू के उपविकास आयुक्त को दी गई. डीडीसी के निर्देश पर 9 नंवबर को पथरा पंचायत सचिवालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जनसुनवाई के बाद योजनाओं में गबन करने का मामला सामने आया था.

प्राथमिकी के बाद अनुमंडल क्षेत्र में हड़कंप

उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनाबाद ने पथरा पंचायत के मुखिया ललिता देवी, कनीय अभियंता विवेक कुमार, पंचायत सेवक नंदकिशोर राम, रोजगार सेवक बिनोद चैधरी और संजय सूरज, मेसर्स अखिलेश कुमार, आपूर्तिकर्ता राहुल कुमार, ओम नमः शिवाय, मेठ धर्मेंद्र मेहता, कमला वर्मा, गोविंद ठाकुर, राजेश कुमार, तुलसी कुमार मेहता पर हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बीडीओ के प्राथमिकी दर्ज किए जाने से अनुमंडल क्षेत्र के मुखिया और मनरेगा से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details