पलामूः बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता के भतीजे के खिलाफ पलामू में एफआईआर दर्ज की गई है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष के भतीजे पर एक पूर्व प्रमुख को जान से मारने की धमकी और मारपीट करने का आरोप लगा है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान तेज कर दी है. दरअसल, पलामू के प्रवाह प्रखंड के पूर्व प्रमुख चंदेश्वर कुमार मेहता उर्फ चनू मेहता ने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता के भतीजे पिंटू प्रकाश मेहता और अन्य लोगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
Palamu News: बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के भतीजे पर पलामू में दर्ज हुई एफआईआर, पूर्व प्रमुख को धमकी देने का आरोप
पलामू के प्रवाह प्रखंड के पूर्व प्रमुख चंदेश्वर कुमार मेहता ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता के भतीजे पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने पलामू के पुरवा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीः मामले को लेकर चंदेश्वर मेहता ने पलामू के पुरवा थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर आईपीसी की धारा 147, 148, 341, 323, 379, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इस संबंध में पड़वा थाना प्रभारी नकुल शाह ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान कर रही है और तथ्यों की जांच कर रही है.
मारपीट के साथ जेवर और रुपए भी लूट लेने का आरोपः चंद्रेश्वर मेहता ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि वह गांव के धर्मेंद्र महतो के घर पर प्रसाद खाने गया था. इसी क्रम में पिंटू प्रकाश मेहता, पंकज मेहता, पंचम कुमार मेहता, अनिमेष कुमार मेहता, अविनाश कुमार मेहता, अरविंद कुमार मेहता, सुमंत कुमार मेहता मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने उनसे जेवरात और पांच हजार रुपए भी लूट लिए.
जान से मारने की धमकी देने का भी लगाया गया है आरोपः चंदेश्वर मेहता ने पुलिस को लिखित आवेदन में बताया है कि इस दौरान उनकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी गई. आरोपियों ने कहा है कि पूरे परिवार को आग लगाकर जान से मार देंगे. चंदेश्वर मेहता ने पुलिस को बताया है कि घटना के बाद आरोपियों ने कॉल कर के भी धमकी दी है और पुलिस से शिकायत करने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है. राजन मेहता बसपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और पलामू के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से वे लगातार चुनाव लड़ते रहे हैं.