पलामूः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट में पुलिस और जेजेएमपी के बीच हुई मुठभेड़ मामले में 15 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया की गई. बुधवार को मुठभेड़ में जेजेएमपी के एरिया कमांडर महेश भुइयां मारा गया था. मामले में अभियान में शामिल पुलिस अधिकारियों के बयान के आधार पर महेश भुइयां और उसके 14 अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस बनक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चला रही है.
प्लास्टिक रखने के आरोप में दो दुकानें सील
मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया. नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद और आईएएस दिलीप सिंह शेखावत ने गुरुवार की देर शाम मेदिनीनगर के कई दुकानों में छापेमारी की.
छापेमारी के क्रम में दो दुकानों में दो क्विंटल से अधिक प्लास्टिक मिली है. दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है. जबकि आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर फाइन किया गया है.