झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः नक्सल मुठभेड़ मामले में 15 के खिलाफ एफआईआर, प्लास्टिक रखने के आरोप में दो दुकानें सील - पलामू में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

पलामू में पुलिस और जेजेएमपी के बीच हुई मुठभेड़ मामले में 15 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. साथ ही मेदिनीनगर की दुकानों में भारी मात्रा में प्लास्टिक मिलने पर कार्रवाई की गई.

एफआईआर
एफआईआर

By

Published : Feb 25, 2021, 10:33 PM IST

पलामूः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट में पुलिस और जेजेएमपी के बीच हुई मुठभेड़ मामले में 15 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया की गई. बुधवार को मुठभेड़ में जेजेएमपी के एरिया कमांडर महेश भुइयां मारा गया था. मामले में अभियान में शामिल पुलिस अधिकारियों के बयान के आधार पर महेश भुइयां और उसके 14 अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस बनक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चला रही है.

प्लास्टिक रखने के आरोप में दो दुकानें सील

मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया. नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद और आईएएस दिलीप सिंह शेखावत ने गुरुवार की देर शाम मेदिनीनगर के कई दुकानों में छापेमारी की.

छापेमारी के क्रम में दो दुकानों में दो क्विंटल से अधिक प्लास्टिक मिली है. दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है. जबकि आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर फाइन किया गया है.

यात्री बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर

चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक यात्री बस ने महिला को रौंद दिया.घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ की है. जख्मी महिला शाहपुर की रहने वाली है गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए मिली नहीं रहा है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

गैस लीक होने से जख्मी मजदूर की मौत

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र गैस में लीक होने से जख्मी हुए मजदूर की गुरुवार को रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गई. 20 फरवरी को पाटन थाना क्षेत्र के केल्हार में एक एजेंसी के गोदाम में गैस लीक कर गई थी. गैस लीक होने के बाद पांच मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. गंभीर रूप से जख्मी सनी कुमार का रिम्स में इलाज क्रम में मौत हो गई. वह पाटन थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का रहने वाला था. बाकी के चार मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details