पलामू: हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत जमुआ पंचायत के हैदरनगर थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव में रंजिश को लेकर दो पक्षों में शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई (Fighting In Chandrapur Palamu). देर शाम हुई मारपीट में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को बीती रात ही अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया गया. लेकिन इनमें से तीन को एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है.
चंद्रपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, छह लोग घायल, तीन गंभीर - एमएमसीएच मेदिनीनगर केस
पलामू के चंद्रपुर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए (Fighting In Chandrapur Palamu). इसमें छह लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.
हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि चंद्रपुर में मारपीट की घटना रंजिश को लेकर हुई है. पूर्व और वर्तमान मुखिया के परिजन भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हर तरह से हाथ आजमाया. इस घटना में महेन्द्र राजवंशी, रामाशीष पासवान, मुकेश कुमार, जवाहिर पासवान, पंचम राजवंशी व उदय राजवंशी घायल हो गए. अस्पताल में महेन्द्र राजवंशी, रामाशीष पासवान व जवाहिर पासवान की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया है.
हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि इस मामले में दोपहर तक एक पक्ष ने थाने में आवेदन दे दिया था. बाद में दूसरे पक्ष ने भी सूचना दे दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
कानून के इकबाल पर सवालः झारखंड में कानून के इकबाल पर सवाल उठने लगे हैं. लोग कानून हाथ में लेकर अपने मामलों को खुद ही सुलझाने में जुट गए हैं. हाल यह है कि पुलिसकर्मियों की भी अनदेखी कर रहे हैं. यही कारण है कि बोकारो के सेक्टर तीन में महिला थाना प्रभारी पर ही हमला कर दिया गया है. थाना प्रभारी एक मामले की शिकायत पर घटनास्थल पर पहुंचीं तो एक परिवार की महिला पुरुषों ने उनके बाल खींचे और जमकर पीटा. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.