झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः महुआ चुनने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आठ लोग हुए जख्मी - FIR registered in Palamu police station

पलामू के नीलांबर पीतांबरपुर के गोराडीह में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई हैं. इस मारपीट में 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इसके साथ ही एक अन्य मामले में अपराधियों ने एक महिला से 40 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए.

पलामू
दो पक्षों के बीच मारपीट

By

Published : Apr 4, 2021, 7:10 PM IST

पलामूःजिले के नीलांबर पीतांबरपुर के गोराडीह में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इन घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःपलामूः नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, सैकड़ों युवाओं से की गई थी धोखाधड़ी

जानकारी के अनुसार, भजन महतो और बृजदेव महतो के बीच जमीन का विवाद था. इस विवादित जमीन में महुआ का पेड़ लगा हुआ है. एक पक्ष महुआ चुनने के लिए पहुंचा, तो दूसरा पक्ष विरोध करने लगा. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और जमकर मारपीट हुई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हैं और कैंप कर रही है.

महिला से 40 हजार रुपए की छिनतई
नीलांबर पीतांबरपुर में एक महिला से 40 हजार रुपये की छिनतई हुई है. महिला घर बनाने के लिए 40 हजार रुपये लेकर बाइक से घर जा रही थी. इसी दौरान लेस्लीगंज के पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पैसों से भरा बैग छीन भाग निकला. इसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details