झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: बारात में डांस को लेकर भिड़े दो गुट, जमकर चली लाठियां - पलामू न्यूज

पलामू में शादी समारोह के दौरान जमकर मारपीट हुई. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. जिनमें से दो की हालत गंभीर है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Palamu News
Palamu News

By

Published : May 29, 2023, 2:05 PM IST

देखें वीडियो

पलामूःबारात में डांस को लेकर बाराती और सराती पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडा चला. करीब आधा घंटे तक दोनों पक्षों ने जमकर मारपीट की. इस घटना में बाराती पक्ष के छह लोग जख्मी हुए हैं और जिसमें दो की हालत गंभीर है. घटना पलामू के सदर थाना क्षेत्र के भूसही की है.

ये भी पढ़ेंः पलामू रेंज में नक्सलियों और अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए बनाई गई स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम, 150 से अधिक मुकदमों की करेगी जांच

मारपीट की घटना शनिवार रात की है. सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है, पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दरअसल भूसही के लालू सिंह के यहां गढ़वा जिला के डाला कला गांव से बारात आई हुई थी. बारात आने के बाद आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम शुरू हुआ था, इस दौरान डीजे की भी व्यवस्था की गई थी. आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान बाराती पक्ष के लोग डांस कर रहे थे. इसी क्रम में सराती पक्ष के लोग लोग मौके पर पहुंचे और डांस करने लगे.

डांस के क्रम में दोनों पक्ष के युवकों के बीच विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया और मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले हैं. जनमासा करीब आधे घंटे तक रणक्षेत्र बन रहा. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्ष शांत में हुए और मारपीट बंद हुआ. घटना के बाद ग्रामीणों ने समझाया बुझाया, जिसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. घटना में जख्मी लोगों को इलाज के लिए गढ़वा भेज दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवकों का इलाज गढ़वा के अस्पताल में किया जा रहा है. चार लोग मामूली रूप से जख्मी हुए थे.

सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है और पूछताछ की जा रही है. मारपीट करने वाले जख्मी लोगों की वीडियो के माध्यम से पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details