झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 7 लोग जख्मी - पलामू में मारपीट में सात लोग घायल

पलामू में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक को बेहतर इलाज के लिए रांची का रिम्स रेफर किया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

fight-in-a-land-dispute-in-palamu
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Sep 8, 2020, 3:29 PM IST

पलामू: जिले में पड़वा थाना क्षेत्र के सरैया गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें सात से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों पक्ष अलग अलग समुदाय से हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है. एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. दोनों पक्षों के बीच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं:- बेतला वन क्षेत्र से शिकारी गिरफ्तार, वन विभाग की टीम ने धरपकड़ के लिए चलाया था अभियान


मारपीट में गंभीर रूप से घायल लोगों को पलामू पुलिस ने दवा उपलब्ध करवाई है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में काफी कम दवाइयां दी गई थी. मारपीट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 12 से अधिक जवान और अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक पक्ष का मवेशी दूसरे पक्ष के खेत में घुसकर फसल खा रहा था. दूसरे पक्ष के मना करने विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष के जमकर मारपीट शुरू हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार और गड़ासे से हमले का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details