झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

100 रुपये की कीमत तुम क्या जानो! बकाए को लेकर दो गांव में मारपीट और फायरिंग

पलामू में बैदा और मझौली गांव के लोग बकाया के 100 रुपए को लेकर जमकर मारपीट की. मझौली गांव के जमालुद्दीन अंसारी और बैदा के हासिम शेख के बीच विवाद शुरू हुआ, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गया.

गोड्डा
दो गांव आपस मे भिड़े

By

Published : Jun 20, 2021, 10:41 PM IST

पलामूःपाटन थाना क्षेत्र के बैदा और मझौली गांव के लोग बकाया के 100 रुपए को लेकर जमकर मारपीट की. इस मारपीट में करीब 12 लोग घायल हो गए हैं. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ेंःसीओ ने कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, जानिए क्या था मामला

मारपीट की सूचना मिलने पर पाटन थाना की पुलिस पहुंची और दोनों गांवों के लोगों को शांत कराया. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बकाए पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद

मझौली गांव के जमालुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ चार वर्ष पहले बैदा के हासिम शेख नामक व्यक्ति के दुकान पर फोटो खिंचवाया था, जिसका चार्ज 100 रुपया था. लेकिन, जमालुद्दीन ने ना फोटो लिया और ना ही पैसा दिया. इस बकाए पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ.

मारपीट में हुई फायरिंग

स्थानीय लोगों ने बताया कि चार वर्ष बाद हासिम शेख की दुकान पर जमालुद्दीन अंसारी पहुंचे, तो बकाया पैसे को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस विवाद में दोनों गांवों के लोग आमने-सामने हो गए और जमकर लाठीडंडे से मारपीट की. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान फायरिंग भी हुई है, लेकिन फायरिंग किसकी ओर से किया गया, यह नहीं बता सकते हैं. मारपीट में घायल लोगों को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया है.

दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी
पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि दोनों गांव के लोगों को शांत करा दिया गया है. इसके साथ ही गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. पुलिस मामले में एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details