झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मनदेया नदी के पास महिला से पचास हजार की लूट, दो लुटेरों ने की वारदात - पलामू में मनदेया नदी के पास महिला से पचास हजार की लूट

पलामू जिले के छतरपुर इलाके में मनदेया नदी के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रही महिला से पचास हजार रुपये लूट लिए. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fifty thousand looted from woman near Mandeya river in Palamu
पलामू में मनदेया नदी के पास महिला से पचास हजार की लूट

By

Published : Jan 7, 2021, 8:54 PM IST

पलामू: छतरपुर इलाके में मनदेया नदी के पास सुनसान में गुरुवार को स्टेट बैंक की छतरपुर शाखा से रुपये निकाल कर लौट रही महिला से लुटेरों ने पचास हजार रुपये लूट लिए. वारदात को मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने अंजाम दिया. सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-सीएम काफिले पर हुए हमला मामले में बोले विधायक सरयू राय, निर्दोष पर न हो कार्रवाई

नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव के रहने वाले गोबिंद साव की पत्नी ललीता देवी छतरपुर में स्टेट बैंक की शाखा में आईं थीं. यहां से वह 50 हजार रुपये निकालकर मोपेड से घर लौट रहीं थीं. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि वह छतरपुर थाना क्षेत्र में मनदेया नदी के पास पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उनकी मोपेड रोक ली और उनसे रुपयों से भरा थैला लूट कर फरार हो गए. महिला ने बताया कि लुटेरे लाल रंग की शर्ट में थे जो पैसे लेकर सरैईडीह मोड़ की ओर भाग निकले. मामले की जानकारी के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए छतरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है, हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली है. इससे पहले छतरपुर पुलिस ने बिहार के लुटेरे गैंग की एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन लूट की घटनाओं पर रोक नहीं लग सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details