झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाइक और पिकअप की जोरदार टक्कर, बाप-बेटे की मौत - palamu

पलामू में सड़क दुर्घटना में बाप-बेटे की मौत हो गई. घटना NH-98 पर तेंदुआ गांव के समीप की है. जहां पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

सड़क दुर्घटना में बाप-बेटे की मौत

By

Published : Oct 25, 2019, 3:16 PM IST

पलामू: जिले में हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-98 पर तेंदुआ गांव के समीप बाइक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

सड़क दुर्घटना में बाप-बेटे की मौत


जानकारी के अनुसार, सरसोत गांव निवासी रामानंद सिंह अपने बेटे रोहित कुमार के साथ बाजार करने के लिए हरिहरगंज निकले थे. इस दौरान तेंदुआ गांव के समीप पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद परिजनों ने दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद, बिहार में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान में रामानंद सिंह की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:-रांची के बुंडू से 6 महीने के बच्चे का अपहरण, 6-7 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद अपराधी


वहीं, रोहित की गंभीर स्थिति को देखते हुए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार रेफर कर दिया गया. जहां रोहित को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details