पलामू: जिले में हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-98 पर तेंदुआ गांव के समीप बाइक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, सरसोत गांव निवासी रामानंद सिंह अपने बेटे रोहित कुमार के साथ बाजार करने के लिए हरिहरगंज निकले थे. इस दौरान तेंदुआ गांव के समीप पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद परिजनों ने दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद, बिहार में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान में रामानंद सिंह की मौत हो गई.