पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सोन और कोयल नदी के तटवर्ती क्षेत्रों के किसान नील गायों के उत्पात से परेशान हैं. इस वजह से यहां के किसानों ने रबी फसल और सब्जियों की खेती करना पिछले पांच सालों से छोड़ दिया है. अब इन इलाकों के किसान सिर्फ धान की फसल पर निर्भर करते हैं, लेकिन इस बार कम वर्षा की वजह से पलामू में धान की फसल भी होना संभव नहीं लग रहा है.
अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते परेशान
किसानों ने बताया कि वे प्रसाशनिक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित वन विभाग के अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते परेशान हो गए हैं, लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ भी हासिल नहीं हो सका है. उनका कहना है कि नील गायों की वजह से उनलोगों ने रबी फसल और सब्जियों की खेती करनी ही छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि दलहन-तिलहन और सब्जियों की खेती को नील गायों के झुंड देखते ही देखते चट कर जाते हैं.