झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

समृद्धि के इलाज में मदद के लिए आगे आए लोगों को परिजनों ने कहा-शुक्रिया, कहा-आभार के लिए हमारे पास शब्द नहीं - झारखंड के सोनू सूद

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की पहल पर पलामू की 17 वर्षीय किशोरी समृद्धि उत्कर्ष  के इलाज में मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे हैं. इस पर समृद्धि के भाई ने सभी मददगारों को शुक्रिया कहा है.

samriddhi of palamu
पलामू की समृद्धि

By

Published : May 19, 2021, 7:05 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की पहल पर पलामू की 17 वर्षीय किशोरी समृद्धि उत्कर्ष के इलाज में मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे हैं. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दस लाख की मदद दी है तो कई और लोग मदद के लिए आगे आए हैं. इसके लिए परिजनों ने सभी को शुक्रिया कहा है. समृद्धि के भाई अमर्त्य पुष्प ने उद्योगपति समेत सभी मददगारों को सोशल मीडिया पर शुक्रिया कहा है. उन्होंने अपनी भावुक पोस्ट में लिखा कि पका आभार जताने के लिए हमारे पर शब्द नहीं हैं.

आनंद महिंद्रा की अपील

ये भी पढ़ें- पलामू: समृद्धि के इलाज के लिए आनंद महिंद्रा ने दिए 10 लाख, सीएम हेमंत ने भी मदद का दिया है भरोसा

कोविड संक्रमण के कारण पलामू की 17 वर्षीय किशोरी समृद्धि उत्कर्ष का फेफड़ा गंभीर रूप से संक्रमित हो चुका है. रांची के एक निजी अस्पताल में इलाजरत समृद्धि के लिए चिकित्सकों ने ईसीएमओ का सुझाव दिया है. रांची में एकमात्र रिम्स में इसकी व्यवस्था है, लेकिन बेड की अनुपलब्धता के कारण उसे एयरलिफ्ट कर दिल्ली या किसी महानगर के बड़े अस्पताल में ले जाना होगा. सोशल मीडिया पर परिजनों की ओर से मदद की मांग पर पिछले दिनों झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने हस्तक्षेप किया था. कुणाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उद्योगपति आनंद महिंद्रा को अपनी ट्विटर हैंडल से टैग करते हुए मदद का आग्रह किया था. कुणाल षाड़ंगी के आग्रह के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मदद का भरोसा जताया था. सोमवार को समृद्धि की तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद कुणाल षाड़ंगी ने दोबारा से ध्यानाकर्षित करते हुए अविलंब मदद पहुंचाने का निवेदन किया था. मंगलवार को संकटमोचन की भूमिका निभाते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने समृद्धि की मदद के लिए 10 लाख रुपये की तत्काल मदद की है. उन्होंने समृद्धि के भाई के बैंक खाते में ये पैसे ट्रांसफर करवाए हैं. इसके अलावे फंड एकत्रित करने के लिए ketto सोशल वेबसाइट पर भी मदद की अपील जारी करते हुए उसे अपनी ट्विटर एकाउंट पर साझा कर आनंद महिंद्रा ने मानवता और संवेदनशीलता का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि " जिनसे जितना बन पाए मदद के लिए हाथ बढ़ाए, समय चुनौतीपूर्ण जरूर है लेकिन एक दूसरे की मदद से हम जरूर पार पा लेंगे।" महिंद्रा के आह्वान के बाद सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने भी व्यक्तिगत स्तर से समृद्धि की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. किशोरी के भाई अमर्त्य पुष्प ने भी सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा के स्तर से प्राप्त मदद की पुष्टि करते हुए भावुक शब्दों में लिखा कि आपका आभार जताने के लिए हमारे पर शब्द नहीं हैं. मदद की इस मुहिम को आगे बढ़ाने वाले झारखंड के सोनू सूद की संज्ञा पा रहे युवा नेता कुणाल षाड़ंगी ने भी उद्योगपति आनंद महिंद्रा के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. इधर षाड़ंगी ने समृद्धि उत्कर्ष के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

आनंद महिंद्रा की मदद

ये है पूरा मामला

पलामू जिले की बेटी समृद्धि का कोविड-19 के कारण फेफड़ा 90 प्रतिशत तक संक्रमित हो चुका है. उसका इलाज रांची के आलम हॉस्पिटल में चल रहा है. समृद्धि के बेहतर इलाज के लिए उसके मौसेरे भाई अमर्त्य पुष्प ने ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी. ट्वीट की जानकारी मिलते ही आनंद महिंद्रा मदद के लिए आगे आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details