पलामू: दिल्ली में सीएए के विरोध के दौरान हुए दंगे में मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा (IB officer killed in Delhi riots) के नाम पर पलामू के एक व्यक्ति ने फर्जी आइडेंटिटी कार्ड (Fake identity card of IB officer) बनाया है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की जांच में हुआ है. पूरे मामले में मेदिनीनगर के टीओपी 2 के प्रभारी रूद्रनानंद सरस के बयान के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. अंकित शर्मा के नाम पर फर्जी आइडेंटिटी कार्ड बनाने वाला सूरज प्रकाश तिवारी पलामू के टाउन थाना क्षेत्र के रेड़मा का रहने वाला है. आरोपी सूरज प्रकाश तिवारी फिलहाल दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है.
इसे भी पढ़ें:पड़ोसी को फंसाने के लिए युवक ने बना दी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बेटी की फेक आईडी, फिर जानिए क्या हुआ
क्या है पूरा मामला:दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति आईबी अधिकारी बन कर लोगों को धौंस दिखा रहा है. इस जानकारी पर पालमू पुलिस ने सत्यापन शुरू किया था. सत्यापन के दौरान पुलिस को सूरज प्रकाश तिवारी का आइडेंटिटी कार्ड मिला. आईडेंटिटी कार्ड आईबी अधिकारी का था और उस पर सूरज प्रकाश तिवारी का फोटो था. पुलिस ने आइडेंटिटी कार्ड की जांच की और आईबी के अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि यह आईडेंटिटी कार्ड दिल्ली दंगा में मारे गए अंकित शर्मा का है. जिसे फर्जी रूप से तैयार किया गया है.
दिल्ली दंगे में मारे गए आईबी अधिकारी के नाम पर बनाया फर्जी आइडेंटिटी कार्ड, आरोपी दुष्कर्म के मामले में जेल में है बंद - Palamu News
पलामू के एक शख्स ने दिल्ली दंगे में मारे गए आईबी अधिकारी (IB officer killed in Delhi riots) के नाम पर फर्जी आइडेंटिटी कार्ड बनाया है. आरोपी फर्जी आईडी कार्ड (Fake identity card of IB officer) के जरिए लोगों को धौंस दिखाता था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू की तो पता चला की वह पहले से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है. आरोपी ने कई शादियां भी कर रखी है.
आरोपी पहले से ही है जेल में बंद: आरोपी सूरज प्रकाश तिवारी आइडेंटिटी कार्ड पर अपना फोटो लगाकर उसका इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस को पूरे मामले में जांच करने में करीब एक हफ्ते का वक्त लगा है. आइडेंटिटी कार्ड फर्जी पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सूरज प्रकाश तिवारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की तो पता चला कि वह दुष्कर्म के आरोप में धनबाद जेल में बंद है. पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने कई शादियां कर रखी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले में सूरज प्रकाश तिवारी को रिमांड पर लेगी.