पलामू: पलामू में हर दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. एक्टिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 10 दिनों की बात करें तो औसतन हर दिन 150 से ज्यादा कोविड मरीज मिले हैं. कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में लगभग सभी बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया गया है. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना है. वैसे मरीज जिनकी स्थिति सामान्य है उन्हें घर या आइसोलेशन सेंटर में ही आइसोलेट करना है. ईटीवी भारत की टीम ने जब पलामू के सरकारी अस्पतालों में बेड की स्थिति का पता लगाया तो यह बात सामने आई कि 20 लाख की आबादी (2011 की जनगणना के मुताबिक)पर सिर्फ 500 बेड हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की गाइडलाइन
दो दर्जन वेंटिलेटर के भरोसे है पूरा पलामू
पलामू की पूरी आबादी करीब दो दर्जन वेंटिलेटर के भरोसे है. इसमें 19 वेंटिलेटर तो सिर्फ मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में है. पलामू एनडीसी सह कोविड-19 अस्पतालों के बेड के नोडल पदाधिकारी शैलेष कुमार बताते हैं कि पलामू के प्राइवेट अस्पतालों में 25-25 बेड तैयार किए गए हैं. एमएमसीएच में सभी बेडों को मिला दिया जाए तो कुल 235 हैं. उन्होंने बताया कि औसतन 40% बेड अभी खाली है. पलामू में बेड को लेकर स्थिति ठीक है. जरूरत के अनुसार बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी.