पलामू: बिहार का एक व्यक्ति पलामू के इलाके में बार एवं रेस्टोरेंट का संचालन कर रहा था. शराब की तस्करी और कालाबाजारी का भी आरोप लगा है. पूरे मामले में उत्पाद विभाग एवं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बार संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. बार से भारी मात्रा में अवैध शराब को भी जब्त किया गया है. शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
दरअसल, पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी में नेशनल हाईवे 98 के किनारे बार एवं रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था. इसी रेस्टोरेंट में उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 1900 शराब की बोतल बरामद हुई है. बरामद सभी बोतल महंगे ब्रांड के हैं. उत्पाद विभाग के अधिकारी के अनुसार शराब की स्टॉक अवैध है. बार संचालक के पास शराब के स्टॉक से संबंधित कोई भी कागजात नहीं थे. यह स्टॉक कहां से खरीदा गया है इसकी भी कोई जानकारी नहीं थी.
पुलिस ने बार संचालक बिंदेश्वरी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बिंदेश्वरी यादव बिहार के औरंगाबाद के ढिबरा के रहने वाले हैं. बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले संजय सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के आवेदन के आधार पर हरिहरगंज थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि बार संचालक को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई है. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.