पलामूः लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ चुकी हैं. झारखंड में पहले चरण और देश में चौथे चरण का मतदान होना है. पलामू लोकसभा सीट पर मतदान 29 अप्रैल को होना है, जिसे सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को हुसैनाबाद अनुमंडल के सभी पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टी और ईवीएम, वीवी पैट पहुंच गए हैं.
पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टी के सामने मशीनों को कमरे में सील कर दिया गया. सील करने के लिए मजिस्ट्रेट के अलावा कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया. वहीं, ईवीएम को बूथ पर पंहुचाने के बाद से सील होने तक पूरी वीडियोग्राफी की गई. इस दौरान मौके पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.