रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद गंभीर बीमारी से जूझ रहे सुदामा पाल की इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. सुदामा पाल शौच और यूरिन से संबंधित समस्या से जूझ रहा है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सुदामा पाल की छह घंटो में भी खून जांच नहीं हुई, जबकि अस्पताल में मिलने वाला दोपहर का भोजन उसे नसीब नहीं हो पाया.
सीएम के ट्वीट के बाद भी सुदामा पाल का नहीं हुआ खुन जांच, अस्पताल में नहीं मिला खाना - Chief Minister Hemant Soren's tweet
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद भी गंभीर बीमारी से जूझ रहे सुदामा पाल के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सुदामा पाल का छह घंटों में खून जांच नहीं हुआ. वहीं, अस्पताल में मिलने वाला दोपहर का भोजन उसे नसीब नहीं हो पाया.
सीएम ने रिट्वीट कर इलाज का दिया निर्देश
सुदामा पाल पलामू के मेदिनीनगर सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया गांव का रहने वाला है. केंद्रीय बल में तैनात दुर्गेश सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट सुदामा पाल की इलाज की गुहार लगाई थी. सीएम ने मामले में पलामु डीसी को ट्वीट कर इलाज की समुचित व्यवस्था करने को कहा था. पलामू जिला प्रशासन ने सुदामा पाल को गुरुवार को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.
सुदामा पाल ने बताया कि उसे साहेब लोगों ने भर्ती करवाया है लेकिन दोबारा कोई देखने नहीं आया. अस्पताल में कर्मियों को बोलने पर कहा जाता है कि सिर्फ वही मरीज नहीं हैं. स्लाइन चढ़ा कर छोड़ दिया गया है. सुदामा पाल ने बताया कि उसे अस्पताल में दोपहर का खाना नहीं मिला है. उसके इलाज में लापरवाही बरती जा रही है.