झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की गई ठीक

पलामू में देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा की आंख क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने प्रतिमा की मरम्मत करवाई.

ETV bharat news impacted in Palamu
प्रथम राष्ट्रपति के प्रतिमा की हुई मरम्मती

By

Published : Feb 1, 2020, 5:23 PM IST

पलामू: जिला में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर का दिल कहे जाने वाला छहमुहान चौक पर स्थापित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा का एक आंख क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रतिमा की मरम्मत की गई.

पलामू में हुई ईटीवी भारत की खबर का असर

डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा की एक आंख क्षतिग्रस्त होने की खबर ईटीवी भारत ने 30 जनवरी को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर दिखाए जाने के बाद मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त दिनेश प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए प्रतिमा का मरम्मत करवाई है.

इसे भी पढ़ें:-पलामू चौक पर लगी देश के प्रथम राष्ट्रपति की प्रतिमा है क्षतिग्रस्त, अब तक नहीं पड़ी प्रशासन की नजर

नगर आयुक्त ने कहा है कि मेदिनीनगर में जितने भी महान विभूतियों की प्रतिमा है उनका रख रखाव और साफ सफाई की जिम्मेवारी संबंधित वार्ड के आयुक्तों की होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को प्रतिमा की सफाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details