पलामू: जिला में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर का दिल कहे जाने वाला छहमुहान चौक पर स्थापित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा का एक आंख क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रतिमा की मरम्मत की गई.
डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा की एक आंख क्षतिग्रस्त होने की खबर ईटीवी भारत ने 30 जनवरी को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर दिखाए जाने के बाद मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त दिनेश प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए प्रतिमा का मरम्मत करवाई है.