पलामू:जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बीचो-बीच बड़ा तालाब और गांधी मैदान से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरु कर दी गई है. बड़ा तालाब और गांधी मैदान में सौंदर्यीकरण का काम होना है. जिसके लिए नगर निगम ने करीब 8 करोड़ रुपए राशि स्वीकृत की है.
मेदिनीनगर शहर के बड़ा तालाब 7 करोड़, जबकि गांधी मैदान के लिए एक करोड़ की राशि नगर निगम ने निर्गत किया है. इस राशि से दोनों जगह सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. इसके लिए बकायदा काम शुरू भी हो चुका है. सौंदर्यीकरण के काम में अतिक्रमण बड़ा बाधक बन गया था. मेदिनीनगर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए एक आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि 3 दिनों के अंदर अतिक्रमणकारी अपने कब्जे वाली जगह को नहीं छोड़ते हैं तो प्रशासन उसको तोड़ देगी. इतना ही नहीं अतिक्रमण हटाने की रकम भी प्रशासन वसूलेगी.