पलामू:मनातू थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने राइफल समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान टीएसपीसी के कैंप को भी ध्वस्त किया गया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है. यह मुठभेड़ 10 लाख के इनामी TSPC कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ हुई है.
ये भी पढ़ें:लोहरदगा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर
मुठभेड़ के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन को टीएसपीसी का हथियार समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है. पुलिस के जवानों ने मौके से टीएसपीसी के कैंप को ध्वस्त किया है. यह मुठभेड़ पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के बिसरांव जंगल में हुई है. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को भी गोली लगने की आशंका है. पुलिस ने मौके से हथियार समेत कई सामग्री को जब्त किया है. मौके से नक्सलियों के कैंप के भी सामान बरामद हुए हैं. यह मुठभेड़ टीएसपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ हुई है. शशिकांत पर राज्य की सरकार ने 10 लाख रुपये इनाम घोषित आया है.
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में इलाके में कैंप कर रहा था दस्ता:मनातू के बिसरांव के इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का दस्ता शशिकांत के नेतृत्व में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इलाके में लेवी वसूलने समेत कई गतिविधियों को अंजाम देने की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. पुलिस
सर्च अभियान के क्रम में गुरुवार को पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. पुलिस को देखते ही टीएसपीसी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. हालांकि टीएसपीसी के नक्सली जंगल इलाके का फायदा उठा कर मौके से भाग गए. इस मौके से रायफल विस्फोटक समेत कई सामग्री को बरामद किया गया है. जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुआ वह इलाका चतरा से सटा हुआ है. सर्च अभियान में सीआरपीएफ 134 बटालियन के टॉप अधिकारी मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं. इलाके में अब भी सर्च अभियान चल रही है.