पलामूः पलामूः जिले के पांकी थाना क्षेत्र के सालिमदीरी जंगल मे प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP)और सुरक्षबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में सीआरपीएफ 134 बटालियन और पुलिस की टीम शामिल थी. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में सुरक्षाबलों को एक एके 47, नाइन एमएम पिस्टल, बोल्ट रायफल, वायरलेस सेट, मैगजीन, गोली समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त हुई है.
पलामूः पुलिस और JJMP के बीच मुठभेड़, AK 47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद - पलामू में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
10:59 December 03
पलामूः पुलिस और JJMP के बीच मुठभेड़, AK 47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के सदस्य सालिमदीरी के इलाके में लेवी लेने के लिए जमे हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में सीआरपीएफ 134 बटालियन की टीम और पलामू पुलिस की टीम एंटी नक्सल अभियान शुरू किया था.
सुरक्षाबलों की टीम जैसे ही सालमदिरी जंगल पहुंची JJMP ने फायरिंग शुरू कर दी , जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. जंगल का फायदा उठाकर नक्सली फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,09,538 अब तक 971 संक्रमितों की मौत
सालिमदीरी में नक्सली कमांडर विकास के नेतृत्व में टीम रुकी हुई थी. एसपी संजीव कुमार और 134 बटालियन के कमांडेंट अरुण देव शर्मा ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके को कल से घेरा हुआ है.