झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5152 युवाओं को मिलेगी नौकरी, 14 कंपनियां रोजगार देने को हैं तैयार, पलामू में लगेगा रोजगार मेला - झारखंड में प्राइवेट नौकरी

Employment Fair in Palamu. 20 दिसंबर को पलामू में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 5152 युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इस मेले में 14 कंपनियां रोजगार देने के लिए मौजूद रहेंगी.

Employment Fair in Palamu
Employment Fair in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 5:10 PM IST

पलामू: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग ने सैकड़ों युवाओं को रोजगार देने की योजना तैयार किया है. पलामू के इलाके में युवाओं को रोजगार देने के लिए वैकेंसी जारी किया गया. हालांकि सभी वैकेंसी निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए है.

पलामू में 5152 युवाओं को रोजगार देने की योजना तैयार की गई है और इसको लेकर एक विज्ञापन भी जारी किया गया है. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. यह रोजगार मेला 20 दिसंबर को पलामू के नियोजनालय के पास लगाया जाएगा. रोजगार के इच्छुक युवाओं को नियोजनालय से निबंधित होना अनिवार्य है. जिन्होंने निबंधन नहीं करवाया है वे रोजगार मेला से पहले निबंधन करवा सकते हैं.

युवा विभागीय पोर्टल पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रोजगार मेला में भाग लेने वाले युवाओं को बायोडाटा, फोटो, योग्यता का प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा. जिला नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेला में 5152 युवाओं को रोजगार दिया जाना है.

किन-किन कंपनियों को किया गया है आमंत्रित:रोजगार मेला में रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी, सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड, एलआईसी, चैतन्य इंडिया फिल्म क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, क्रेडिट एक्सेस ग्रामेन लिमिटेड, बार्बीक्यू नेशनल हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड, सन ब्राइट मैनपॉवर सॉल्यूशन, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर प्राइवेट लिमिटेड, विस्ट्रेम कंपनी, कॉस्मो मैनपॉवर प्राइवेट लिमिटेड, एल&टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, क्वेस क्रॉप, वनांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट, सीएआईटी प्राइवेट लिमिटेड, सुजुकी मोटर, सीचेंडर इलेक्ट्रिक, हिंडालको और फुरकवा मिंडा को आमंत्रित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details