पलामूः जिले के हुसैनाबाद के इलाके में हाथियों के कारण ग्रामीण खौफ में आ गए हैं. हाथियों ने दो लोगों को कुचल कर मार दिया है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बनियाडीह बाराही पंचायत के किशनपुर गांव में हाथियों ने 50 वर्षीय बंसी मेहता नामक किसान को पटक-पटक कर मार डाला (Elephants killed man in Palamu). वही हाथियों ने इस दौरान एक और ग्रामीण को चपेट में लिया है. गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीण को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार 10 से 12 की संख्या में हाथियों का एक झुंड बनियाडीह बराही के इलाके में पहुंचा था. झुंड ने 50 वर्षीय बंसी मेहता को अपने चपेट में ले लिया और उन्हें मार डाला. बनियाडीह बाराही से निकलकर हाथियों का यह झुंड शहरी इलाके हनुमान बिघा के नजदीक चला गया है. जहां एक मनोज नामक 35 वर्षीय शख्स को कुचल कर मार डाला. मामले की जानकारी मिलने के बाद हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सौरव कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे हालात पर निगरानी रखे हुए हैं. सौरव कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच रही है, जिसके बाद हाथियो के झुंड को भगाने का प्रयास किया जाएगा.