झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीटीआर में हाथी की मौत मामले में खुलासा, मारी गई थी गोली, करंट लगने से हुई मौत - Jharkhand news

पलामू टाइगर रिजर्व में हाथी की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सामने आया है कि हाथी को गोली मारी गई थी (Elephant was shot in Palamu Tiger Reserve). हालांकि हाथी की मौत करंट लगने से हुई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Elephant was shot in Palamu Tiger Reserve
Elephant was shot in Palamu Tiger Reserve

By

Published : Nov 10, 2022, 6:58 AM IST

पलामू:पिछले दिनों पलामू टाइगर रिजर्व के गारु के पश्चिमी क्षेत्र में बिजली के हाई वोल्टेज करंट से एक हाथी की मौत हुई थी. उस हाथी के शरीर से गोली बरामद हुआ है. बुधवार को हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. पोस्टमार्टम में हाथी के शरीर से गोली बरामद हुआ है, पोस्टमार्टम करने वाले तीन और पीटीआर के अधिकारी के अनुसार हाथी को गोली करीब एक हफ्ते दिन पहले गोली लगी है (Elephant was shot in Palamu Tiger Reserve). जिस जगह पर हाथी को गोली लगी थी उस जगह पर जख्म बन गए थे.

ये भी पढ़ें:पलामू टाइगर रिजर्व में करंट लगने से हाथी की मौत, हिरासत में दो ग्रामीण

हाथी की मौत के मामले में पीटीआर प्रबंधन ने एक महिला समेत दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि हाथी की मौत के मामले में नारायण सिंह और इसमतिया देवी नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस घटना का मास्टरमाइंड सहादुर सिंह फरार है. उपनिदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि हाथी को गोली लगने के भी निशान मिले हैं और शरीर से गोली बरामद हुआ. हाथी को सात आठ दिन पहले गोली मारी गई थी. गोली किसने मारी है इसकी जांच शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि पीटीआर टीम ने मौके से बिजली के तार और पोल को जब्त किया है.


पलामू टाइगर रिजर्व के गारु पश्चिमी क्षेत्र में जिस जगह पर हाथी की मौत हुई है. उस जगह पर ग्रामीणों ने हाई वोल्टेज तार (11 हजार वोल्टेज) को काट कर बाड़ में लगाया था. पीटीआर के अधिकारियों के अनुसार सहादुर सिंह ने हाई वोल्टेज कवर वायर को जला कर बाड़ से जोड़ा था, ताकि उसके फसल को कोई नुकसान नही हो. हाथी फसल खाने की लालच में गया था और बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले में बहादुर सिंह की पत्नी इसमतिया देवी और उसके सहयोगी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details