पलामूः झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ हुसैनाबाद अनुमंडल इकाई की बैठक बालिका उवि हैदरनगर में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह ने की. संचालन लातेहार संगठन मंत्री विजय लाल और रामबली राम ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में लातेहार जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में जिला स्थानांतरण, शिक्षक प्रोन्नति, संगठन को मजबूती प्रदान करने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया.
प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने कहा कि जिला स्थानांतरण नहीं होने के कारण शिक्षक मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. चाह कर भी शिक्षक शिक्षण कार्य में अपना योगदान देने में खुद को असहज महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को कई अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में लगा दिया जाता है. जिससे शिक्षक मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. इससे अध्यापन कार्य भी प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा सचिव और निर्देशक को शिक्षकों का जिला स्थानांतरण कर गृह जिला भेजने का निर्देश दिया था.
शिक्षा मंत्री ने झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में भी यथा शीघ्र शिक्षकों को गृह जिला भेजने की बात कही थी, लेकिन शिक्षा मंत्री के अस्वस्थ होते ही जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया ठंढे बस्ते में पड़ गई है. प्रदेश महासचिव ने कहा कि शिक्षकों का सेवा संपुष्टि नियुक्ति से 2 साल पूरा होने के फलस्वरूप कर दिया जाना चाहिए. 5 साल पूरा होने के बाद भी राज्य के अधिकांश जिले में जिला शिक्षा अधीक्षक की लापरवाही के कारण नहीं किया जा सका है.