पलामू:झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा पर मौजूद बूढ़ापहाड़ के इलाके में बदलाव शुरू हो गया है. यह कोई आम बदलाव नहीं है, बल्कि इस बदलाव का इंतजार कई दशकों से किया जा रहा था. बूढ़ापहाड़ के इलाके से अब सुखद खबर निकलकर सामने आने लगी है. बूढ़ापहाड़ के तलहटी में मौजूद कई गांव मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं और उन तक मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. बूढ़ा पहाड़ के तलहटी में मौजूद हेसातु, खपरी महुआ, बहेराटोली समेत कई इलाकों में बिजली पहुंच गई है. इस इलाके के लोगों ने पहली बार बिजली देखी है. इलाके के लोग अभी तक मध्यकालीन सभ्यता में ही जी रहे थे.
ये भी पढ़ें:बूढ़ा पहाड़ पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
सीएम ने की थी बूढ़ापहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की घोषणा: सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी में बिजली विभाग ने इलाके में पहुंच बनाने में सफलता पाई है. यह इलाका गढ़वा में भंडरिया प्रखंड के अंतर्गत आता है. कुछ दिनों पहले राज्य के सीएम हेमंत सोरेन पूरे कुनबे के साथ बूढ़ापहाड़ पंहुचे थे. इस दौरान सीएम ने बूढ़ापहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. इस दौरान करीब 100 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की गई थी. जिसके बाद गढ़वा जिला प्रशासन ने बिजली विभाग के साथ मिलकर इलाके में बिजली पहुंचाने के लिए पहल शुरू की. बूढ़ापहाड़ के सबसे तराई वाले इलाके हेसातु, बहेराटोली और कुल्ही में बिजली पहुंचाई गई है.