पलामू:जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छह लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया. छह लोग बिजली का वैध कनेक्शन नहीं रहने के बावजूद बिजली का उपयोग कर रहे थे. मामले में जेबीवीएनएल के पदाधिकारियों ने छह लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Palamu News: पलामू में विद्युत विभाग की छापेमारी, छह लोग बिजली की चोरी करते पकड़े गए - बिजली बिल का भुगतान करने की हिदायत
बिजली चोरी के खिलाफ जेबीवीएनएल के पदाधिकारियों ने हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छह लोग बिजली की चोरी करते पकड़े गए. विभाग ने छह लोगों पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बिजली चोरी करने के आरोप में छह लोगों पर 78 हजार का जुर्मानाः सभी छह लोगों पर 78 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें कामरान खान, सुलेमान अंसारी, अंबिका पाल, तपेश्वर पाल, अनिल प्रजापति और परशुराम सिंह शामिल हैं. इस संबंध में अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने विस्तार से जानकारी दी.
जेबीवीएनएल के अभियान में ये थे शामिलः जेबीवीएनएल के इस अभियान में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता संजय कुमार, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर और मनोज कुमार शामिल थे. जेई प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बिजली विभाग का छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपए से अधिक बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
बकायेदारों को बिजली भुगतान करने की हिदायतःकनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि छापेमारी के दौरान बकाएदारों को बिजली बिल का भुगतान करने की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल का बकाया है वह जल्द से जल्द भुगतान करें, नहीं तो बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा.