पलामू: जिले के छत्तरपुर हाई स्कूल मैदान में भारतीय जनता पार्टी की पाटन विधानसभा उम्मीदवार पुष्पा देवी के लिए चुनावी सभा आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कपड़ा मंत्री, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी उपस्थित हुईं.
स्मृति ईरानी ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धी गिनाई और कहा झारखंड विकास कर रहा है. उन्होंने कहा आज भी हमारी सभ्यता में यह माना जाता है कि परिवार की सेवा करनी है, परिवार को अच्छी स्वास्थ्य देना और संतुलित भविष्य देना है तो परिवार की बागडोर एक कुशल महिला के हाथ में देनी चाहिए.
स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस महिला ने क्षेत्र की जनता को परिवार माना, उस पुष्पा देवी को बीजेपी ने प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र की प्रतिनिधि करने का मौका दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा बोलते है कि राष्ट्र की सच्ची प्रगति चाहिए तो देश के महिलाओं को अहम भूमिका में आगे आना पड़ेगा. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड समृद्ध और शक्तिशाली बन रहा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि झारखंड में बीजेपी ने सकुशल सरकार चलाई. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की महिला उम्मीदवार पुष्पा देवी को भारी मतों से विजयी बना कर विधानसभा भेजने का काम करें.
ये भी देखें- सिंह मेंसन या रघुकुल, किसकी बचेगी 'लाज', चौखट लांघकर 'ताज' पहनने निकली बहुएं
देश को विकसित और सर्वांगीण विकास बीजेपी ही कर सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने शिक्षा के लिए पलामू में मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, नवयुवकों के लिए रोजगार, महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया. साथ ही बीजेपी ने नारी शक्ति को मजबूत बनाने के लिए छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र से पुष्पा देवी को उम्मीदवार बनाया है. इस कार्यक्रम में कोडरमा सांसद अनपूर्णा देवी ने कहा कि छत्तरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र की समग्र विकास के लिए पुष्पा देवी के वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाए.