पलामू:जिले में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस भी आधे घंटे तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर फंसी रही. फिर शव को हटाने के बाद ट्रेन का परिचालन दोबारा से शुरू किया गया.
Palamu News: पलामू में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, आधे घंटे तक रुकी रही गरीब रथ एक्सप्रेस - पलामू ट्रेन से कट कर मौत खबर
पलामू में ट्रेन से कटने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इस हादसे की वजह से गरीब रथ एक्सप्रेस काफी देर तक डालटनगंज स्टेशन पर रुकी रही.
Published : Sep 11, 2023, 1:44 PM IST
यह घटना सोमवार सुबह की है. डालटनगंज और चियांकि रेलवे स्टेशन के बीच जोगियाही के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन से कटने की वजह से मौत हो गई. जिसमें उनके शरीर कई हिस्सों में बट गए. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव की हालत काफी खराब होने की वजह से बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस के द्वारा शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रखा गया है, ताकि उसकी पहचान की जा सके. इस घटना के बारे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, उनके शरीर कई हिस्सों में बट गए हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शनिवार के दिन कजरी और राजहरा रेलवे स्टेशन के बीच एक लड़की भी ट्रेन से बाल-बाल बच गई थी. जबकि रविवार को भी डालटनगंज और कजरी रेलवे स्टेशन के बीच एक बुजुर्ग बाल-बाल बच गए थे. दरअसल पलामू में रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर यानी थर्ड लाइन का निर्माण कार्य कई हिस्सों में पूरा हो गया है. इसलिए थर्ड लाइन पर ट्रायल चल रहा है.