पलामूःजिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में एक किशोर के साथ बुजुर्ग द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप पटना सचिवालय से सेवानिवृत कर्मचारी 68 वर्षीय रामनारायण ठाकुर पर लगा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आग-बबूला हो गए और गुस्से में आरोपी बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें आरोपी घायल हो गया है. आरोपी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में चल रहा है.
पलामू में बुजुर्ग ने किशोर के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, किशोर की हालत गंभीर - घर में ही किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार
पलामू में किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र की है. अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप बुजुर्ग पर लगा है. उत्तेजित ग्रामीणों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी. वहीं किशोर की भी हालत गंभीर है. किशोर को हायर सेंटर रेफर किया गया है. Unnatural Sex With Teenager Boy In Palamu.
Published : Sep 30, 2023, 9:15 PM IST
पीड़ित किशोर मेदिनीनगर रेफरः वहीं घटना के बाद परिजन पीड़ित किशोर को अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया है. इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मामले में परिजनों और ग्रामीणों का बयान लिया है.
किशोर को बहला-फुसलाकर किया गंदा कामः जानकारी के अनुसार आरोपी बुजुर्ग गांव में अकेला रहता है. आरोप है कि शुक्रवार की शाम को बुजुर्ग रामनारायण ठाकुर किशोर को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया था और घर में ही किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते लोगों को जानकारी नहीं मिलती तो आरोपी किशोर की हत्या भी कर सकता था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारः फिलहाल किशोर को गंभीर अवस्था में मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है, जबकि आरोपी रामनारायण ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हैदरनगर थाना पुलिस के मुताबिक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.