झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः 6 लोगों को कोरोना केयर सेंटर में किया गया क्वॉरेंटाइन, जांच के लिए भेजा गया सैंपल - कोरोना केयर सेंटर में भर्ती

कोविड 19 को लेकर हैदरनगर पुलिस ने विभिन्न राज्यों से प्रखंड क्षेत्र में लौटे छह लोगों को पकड़कर चैकड़ी स्थित कोरोना केयर सेंटर में रखा और उनपर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

आठ लोग कोरोना केयर सेंटर में भर्ती
आठ लोग कोरोना केयर सेंटर में भर्ती

By

Published : Apr 19, 2020, 7:43 PM IST

पलामूः कोविड 19 को लेकर हैदरनगर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इन दिनों काफी सक्रिय है. हर एक गांव पर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग पैनी नजर रख रहा है. इसी कड़ी में विभिन्न राज्यों से प्रखंड क्षेत्र में लौटे छह लोगों को पकड़कर चैकड़ी स्थित कोरोना केयर सेंटर में रखा गया है और उनपर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देखें पूरी खबर

इन 6 लोगों में एक युवक रांची के हिंदपीढ़ी से आने वाला भी था. बीते शनिवार की शाम रांची के हिंदपीढ़ी से एक युवक जैसे ही अपने घर पहुंचा. उस दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे चैकड़ी के कोरोना केयर सेंटर में पहुंचा दिया है और उनपर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के साइड इफेक्ट: नहीं ठीक हो रहे एसी, कूलर और फ्रीज, मैकेनिक और टेक्नीशियन भी हैं लॉक


क्या है थाना प्रभारी का कहना

थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवक को मझिआंव से बाइक पर लाने वाले एक अन्य युवक को भी सेंटर में रखा गया है. उनपर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि युवक के घर को सील कर चैकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.लाॅकडाउन का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

जांच के लिए भेजा गया है सैंपल

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार और डॉ साहिल नयन रजनिश ने बताया कि चैकड़ी स्थित कोरोना केयर सेंटर में कुल आठ संदिग्ध रखे गये हैं. उनकी जांच के लिए सैम्पल भेजा गया है.रांची के हिन्दपीड़ी से आने वाले युवक पर विशेष निगरानी की जा रही है.उन्होंने यह भी बताया कि अबतक कोरोना केयर सेंटर व कोरंटीन सेंटर में रखे गये किसी संदिग्ध में कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण नहीं मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details