झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर पत्थरबाजी, 8 गिरफ्तार - पलामू में पुलिस पर पथराव

पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद पुलिस पीछे हट गई. बाद में अधिक संख्या बल में पुलिस मौके पर पहुंची और आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस ने 26 हजार रुपये भी बरामद किए गए.

Eight gamblers arrested in Palamu
जुआरियों पर कार्रवाई

By

Published : Nov 15, 2020, 8:17 PM IST

पलामू: जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर पत्थरबाजी हो गई. कुछ लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया. पुलिस ने बल प्रयोग कर मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढे़ं:- पलामू पुलिस ने की 110 पेटी देशी शराब जब्त, वाहन चालक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार विश्रामपुर थाना पुलिस जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी. इसी क्रम में अड्डे पर जुआ खेल रहे लोगों के साथ विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद में जुआरियों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस पीछे हट गई. बाद में अधिक संख्या के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया, जबकि 26 हजार रुपये नगद और 92 तास के पैकेट बरामद किए गए हैं. पलामू के एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details