पलामूः जिले के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (PMCH) में 70 छात्रों का नामांकन हुआ है. 30 और 31 अगस्त को रांची में नामांकन के लिए छात्रों की काउंसेलिंग हुई थी. पलामू मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों का नामांकन होना था, अब तक 70 छात्रों का नामांकन हुआ है. पलामू मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों की यह पहली बैच होगी. पढ़ाई को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद एक महीने के अंदर पढ़ाई शुरू करने की तैयारी की गई है. 1 महीने में युद्ध स्तर पर आधारभूत संरचना को तैयार किया गया है, जबकि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.