झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के विजेता पक्ष ने विपक्षी के घर पर किया हमला, जमकर मारपीट फायरिंग, फूंकी गईं गाड़ियां - विजय जुलूस निकाला

पलामू में चैनपुर थाना क्षेत्र के मुखिया पद के विजेता ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने विपक्षी पर हमला कर दिया. बाद में दोनों तरफ से मारपीट और फायरिंग हो गई.

During victory procession in palamu winning side of panchayat elections 2022  attack on house of opposition
पंचायत चुनाव के विजेता पक्ष ने विपक्षी के घर पर किया हमला

By

Published : Jun 2, 2022, 6:40 AM IST

पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मुखिया पद पर चुनाव जीतने के बाद निकले विजय जुलूस में शामिल लोगों ने विपक्षी प्रत्याशी के घर पर हमला कर दिया. इस हमले में विपक्षी प्रत्याशी के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की गई. शोर मचाए जाने के बाद ग्रामीण जमा हुए जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई. विजय जुलूस में शामिल एक कार को फूंक दिया गया है, जबकि इस दौरान विजय जुलूस में शामिल लोगों द्वारा फायरिंग की भी सूचना है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार और चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गए हैं और कैंप कर रहे हैं. पूरी घटना बुधवार की रात 10 बजे के बाद की है.


जानकारी के अनुसार चैनपुर प्रखंड के कोसियारा पंचायत से गुंजा देवी मुखिया के पद पर चुनाव जीती हैं, उनके पति मंटू सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने बुधवार की रात विजय जुलूस निकाला था. विजय जुलूस बोकेया कला गांव के पास पहुंचा था. बोकेया कला से विपक्ष में मुखिया प्रत्याशी ब्रह्मदेव चौधरी खड़े थे जो चुनाव हार चुके थे. जुलूस में शामिल कुछ लोग ब्रह्मदेव चौधरी के घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. ब्रह्मदेव चौधरी द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के ग्रामीण जमा हुए जिसके बाद जुलूस में शामिल लोग फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details