झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के 13 थाना क्षेत्रों में चुनाव के दौरान हो सकता है नक्सली हमला, अलर्ट जारी

विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू कि 13 थाना क्षेत्र में नक्सली हमले की आशंका है. विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में करीब 40 कंपनी सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती की गई है.

Assembly elections 2019, fear of Naxalite attack, Palamu police, विधानसभा चुनाव 2019, नक्सली हमले की आशंका, पलामू पुलिस
नक्सलियों का जमघट (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 26, 2019, 6:26 PM IST

पलामू: विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू कि 13 थाना क्षेत्र में नक्सली हमले की आशंका है. मामले में स्पेशल ब्रांच ने पलामू पुलिस को पत्र लिखा है. स्पेशल ब्रांच ने पत्र की प्रतिलिपि DGP, CRPF IG और आला अधिकारियों को भी भेजा है.

जारी पत्र

स्पेशल ब्रांच ने पलामू पुलिस को पत्र लिखा
एक सप्ताह में लातेहार और पलामू में दो बड़े नक्सल हमले हुए हैं. हमले में चार जवान शहीद हुए हैं, जबकि दो लोगों की जान गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में करीब 40 कंपनी सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती की गई है. सेंट्रल फोर्सेस इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. साथ ही सभी जवानों को अति नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-बुधवार को बीजेपी जारी करेगी 'मेनिफेस्टो', राज्यभर से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है 'संकल्प पत्र'

हमला होने की आशंका
स्पेशल ब्रांच में जो पत्र लिखा है उसमें जिक्र किया है कि बाहर से आए सुरक्षाबल की तैनाती वाले स्थान पर आधी वर्दी पहन कर आस पास के दुकानों में खरीददारी और चाय पीने के लिए जा रहे हैं. इस दौरान उन पर हमला हो सकता है. जारी पत्र में कहा गया है कि भाकपा माओवादी का दस्ता सादे लिबास में जवानों पर नजर रखे हुए हैं. स्पेशल ब्रांच ने पलामू के हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, छत्तरपुर, मनातू, पिपरा टांड़, रामगढ़ पांडू, मोहम्मदगंज किला में हमला होने की आशंका व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details