पलामू:चाइनीज लोन एप का खौफ बढ़ता रहा है. चाइनीज एप्प के खौफ में आ कर पलामू के एक व्यक्ति ने खुद ही अपने अपहरण की फर्जी कहानी रची. पुलिस ने मामले में उद्भेदन करते हुए साजिश रचने वाले व्यक्ति को बरामद किया है और उसके पास से दो लाख रुपए भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-Ranchi Crime News: डैकती की योजना बना रहे सात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, हथियार भी बरामद
दरअसल, पलामू पुलिस को सोमवार दोपहर बाद सूचना मिली कि एक दवा एजेंसी के मैनेजर मंगलदेव सिंह का अपहरण हुआ है. मंगलदेव सिंह एजेंसी के पैसे जमा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक जा रहे थे, इसी क्रम में उनका अपहरण हुआ है. सूचना मिलने के बाद पलामू पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया था. पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर मंगलदेव सिंह को रामगढ़ से बरामद किया है.
मंगलदेव सिंह ने पलामू पुलिस को कई बातों की जानकारी दी है. मेदिनीनगर के सीडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि अपहरण की पूरी कहानी फर्जी है. मंगलदेव सिंह ने खुद ही अपने अपहरण की फर्जी कहानी रची थी. उन्होंने बताया कि मंगल सिंह ने चाइनीज ऐप से एक लोन लिया था, लोन लेने के बाद वह तनाव में थे. चाइनीज एप की तरफ से लोन को भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. वहीं परिवार में कुछ तनाव भी था. इसी तनाव के बीच मंगलदेव सिंह एजेंसी के करीब दो लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस को पूरे मामले में अनुसंधान के दौरान लातेहार, रांची और रामगढ़ पुलिस का सहयोग लिया है और मंगलदेव को बरामद किया है. मंगलदेव सिंह पहली बार एजेंसी के पैसों को लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे, इससे पहले एजेंसी का अकाउंटेंट पैसे को जमा करता था. एजेंसी से पैसे लेने के बाद मंगलदेव ने रास्ता बदल दिया था और मोबाइल बंद कर लिया था. सीडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि मंगलदेव सिंह जिन रुपयों को लेकर फरार हुए थे उन्हें बरामद कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले में मंगलदेव सिंह का 164 का बयान करवा रही है. पुलिस के इस अभियान में टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.