पलामू: जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन हुआ है. अतिनक्सल प्रभावित इलाके मनातू और पांकी में स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में ड्राई रन हुआ. पलामू में शुक्रवार को एक साथ 10 जगहों पर ड्राई रन हुआ. जिसमें से चार इलाके अतिनक्सल प्रभावित इलाके हैं.
ये भी पढ़ें-दुमका: गार्ड को बंधक बनाकर 97 लाख का सामान लूटा, 30 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
पहले चरण में 7,500 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी
पलामू में पहले चरण में 3 हजार 400 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी. इनमें से करीब 1 हजार 500 से अधिक कर्मी नक्सल हीट इलाके में तैनात हैं. पलामू में गुरुवार को 275 लोगों के साथ ड्राई रन किया गया. यहां करीब तीन लाख वैक्सीन स्टोरेज की क्षमता है. मामले में पलामू सिविल सर्जन ने बताया कि सेंटर पर तीन स्तर में यह व्यवस्था की गई है. पहले स्तर पर कागजातों की जांच की जाएगी. दूसरे स्तर पर वैक्सीन दी जाएगी. उसके बाद तीसरे स्तर पर आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.