झारखंड

jharkhand

नशे में धुत युवक ने देवी धाम में प्रवेश कर मचाया उत्पात, 20 हजार से अधिक नगदी भी लेकर हुआ फरार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 8:48 PM IST

पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में एक युवक सर्वेश्वरी देवी धाम में शराब पीकर घुस गया. इस दौरान उसने ना सर्फ न्यास समिति के सचिव से मारपीट की बल्कि दान में मिले 20 हजार से अधिक नगद भी लेकर फरार हो गया. Drunk youth entered Devi Dham and created ruckus

Drunk youth entered Devi Dham and created ruckus in palamu
Drunk youth entered Devi Dham and created ruckus in palamu

पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में सर्वेश्वरी देवी धाम न्यास समिति से पंजीकृत मंदिर परिसर में बुधवार की रात 10 बजे एक शराबी युवक शिशुपाल विश्वकर्मा ने चारदीवारी फांदकर प्रवेश किया. इसके बाद मंदिर प्रांगण के कमरे में सो रहे समिति के वृद्ध सचिव सचिदानंद पाठक के साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई की. युवक ने उनके कमरे और रसोई में रखे सभी सामग्री को तहस नहस कर दिया. आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए परिसर के मैदान में लगे कई कुर्सी और बेंच को भी तोड़ डाला.

ये भी पढ़ें:VIDEO: शराब, पराठा और पिटाई! बाजार में शराबी का हंगामा, दुकानदार ने लाठी से उतारा नशा

इस मामले को लेकर सचिव सचिदानंद पाठक ने बताया कि वह मंदिर परिसर में स्थायी रूप में रहते हैं. बीती रात वे मुख्य द्वार का ताला लगाकर अपने कमरे में सोने चले गये. रात करीब 10 बजे एक युवक चारदीवारी लांघकर मंदिर प्रांगण में प्रवेश कर गया और गाली गलौज करना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर जब वे अपने कमरे से बाहर निकले तो युवक ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसकी हरकत देख उन्होंने गांव के ही प्रह्लाद पाठक को मोबाइल से सूचना दी.

सचिदानंद पाठक ने बताया कि आरोपी गांव के ही रामजी विश्वकर्मा के 30 वर्षीय अविवाहित युवक शिशुपाल विश्वकर्मा है. वह मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर स्थापित होने वाली प्रतिमा को ढूंढ रहा था. लेकिन वहां तक युवक नहीं पहुंच सका. वरना प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त करने की उसकी मंशा थी. उन्होंने बताया कि युवक ने एक कमरे में दान और चंदे में मिले करीब 20 हजार नगद राशि लेकर वापस चारदीवारी फांद कर भाग निकला.

सुबह होते आसपास के ग्रामीणों को इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी आजाद अंसारी के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और विस्तृत जानकारी लेने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details