झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घरों की छत पर ईंट पत्थर रखने पर प्रतिबंध, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

रामनवमी त्योहार में किसी तरह की कोई खलल न पहुंचे इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन की ओर से रामनवमी जुलूस वाले रूट पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

Drone camera surveillance in Ram Navami procession route in Palamu
Drone camera surveillance in Ram Navami procession route in Palamu

By

Published : Apr 9, 2022, 8:23 PM IST

पलामू:घर की छत पर पत्थर रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला प्रशासन ड्रोन के माध्यम से घरों की छतों की निगरानी कर रही है. पलामू प्रमंडल का मुख्यालय मेदनीनगर में अकेले चार ड्रोन को तैनात किया गया. जबकि हुसैनाबाद, छतरपुर, पांकी, चैनपुर, हरिहरगंज इलाके में ड्रोन की तैनाती की गई है. इसी कड़ी में सदर एसडीएम राजेश कुमार और एसडीपीओ सुरजीत कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो के इलाके में पहुंचे और पूरे इलाके में सुरक्षाव्यवस्था का जायजा लिया.


इसी क्रम में सदर एसडीएम राजेश कुमार रामनवमी त्योहार को देखते हुए जुलूस के रूट पर ईंट पत्थर रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पलामू जिला प्रशासन ने रामनवमी जुलूस वाले रूट और छत पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी शुरू किया है. पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, किसी व्यक्ति पर घातक हथियार, आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है.


जिला प्रशासन ने सभी अखाड़ा अध्यक्ष एवं सदस्यों से जुलूस महिला और स्पीकर पर अश्लील गाने और भड़काऊ नारे लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिले के अधिकारी रामनवमी को लेकर विभिन्न पूजा समिति और अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details