झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पालूम: ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा - पलामू में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत

पालूम जिले में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

driver-died-due-to-tractor-overturning-in-palamu
ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत

By

Published : Feb 16, 2021, 12:04 PM IST

पलामू:जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज-महुडंड पथ में लोहबंधा गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. ट्रैक्टर चालक मोहम्मदगंज के राजनडीह टोला का निवासी मनोज कुमार था.

ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत
घटना सोमवार रात की है. ट्रैक्टर हुसैनाबाद थानान्तर्गत जीतामाटी गांव में ईंट अनलोड कर वापस लौट रहा था कि चारखोल घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमे ट्रैक्टर का ड्राइवर इंजन के नीचे दब गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः होटल से इंजीनियरिंग का छात्र लापता, समस्तीपुर से गेट की परीक्षा देने आया था

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली. घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद भेज दिया है. ड्राइवर मनोज रजवार के घर में कोहराम मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details