पलामूः महाराष्ट्र के पालघर में नेवी के जवान को जिंदा जला देने के मामले में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रविवार को पलामू के चैनपुर स्थित कोल्हुआ पहुंचे. जवान सूरज कुमार दुबे कोल्हुआ के ही रहने वाले थे. मंत्री ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना जाहिर की. मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि मामले में राज्य सरकार महाराष्ट्र सरकार से संपर्क कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगा. उन्होंने कहा कि अंजाम देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नेवी जवान के घर पंहुचे मंत्री, इंसाफ के लिए सैकड़ों युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च - पलामू में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
महाराष्ट्र के पालघर में पलामू के रहने वाले नेवी के जवान सूरज कुमार दुबे को जिंदा जला दिया गया. इसी क्रम में रविवार को झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना जाहिर की.
इसे भी पढ़ें-नेवी के जवान सूरज का पार्थिव शरीर लाया गया रांची, अपहरणकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पालघर में उन्हें जला दिया था जिंदा
युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
नेवी के जवान सूरज कुमार दुबे को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पलामू में रविवार को सैकड़ों युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. मेदिनीनगर के रेडमा चौक से कैंडल मार्च निकालकर पुलिस लाइन तक गए, जहां शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही युवाओं ने सूरज कुमार दुबे को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की. कैंडल मार्च में युवा 500 मीटर का तिरंगा अपने साथ लिए हुए थे.