झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉन कुणाल ने गैंगस्टर डब्लू सिंह की हत्या के लिए चाईबासा से मंगाया था शूटर, उल्टा पड़ा दांव, छोटू सिंह ने किया खुलासा - पलामू में क्राइम

डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी छोटू सिंह ने पलामू पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी दी है.

chhotu singh surrendered in palamu
chhotu singh surrendered in palamu

By

Published : Apr 13, 2022, 9:05 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 2:42 PM IST

पलामूः कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह के भाई छोटू सिंह ने पलामू पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. छोटू सिंह डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. पलामू पुलिस छोटू सिंह से पूछताछ कर रही है. हत्याकांड के बाद से ही वो फरार चल रहा था. उसके खिलाफ पुलिस ने हाल ही में इश्तेहार भी चिपकाया था.

ये भी पढ़ेंःपलामू में कुणाल सिंह हत्याकांड: गैंगस्टर डब्लू सिंह का भाई गौरव सिंह गिरफ्तार, जेल में बंद आरोपियों को पहुंचाता था मदद

डॉन कुणाल सिंह ने गैंगस्टर डब्लू सिंह की हत्या के लिए लिए चाईबासा से शूटर मंगाया था. इन शूटरों को जीएलए कॉलेज के पास एक होटल में ठहराया गया था. इसकी जानकारी डब्लू सिंह को मिल गई थी, जिसके बाद कुणाल सिंह की हत्या की योजना तैयार की थी. इसका खुलासा गोविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने पलामू पुलिस के समक्ष किया है. छोटू सिंह कुख्यात डब्लू सिंह का सगा भाई है. छोटू सिंह ने पुलिस को बताया है कि पंचायत चुनाव के बाद कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह आत्मसमर्पण करेगा. जबकि दोनों डब्लू सिंह एक साथ रह रहे हैं. छोटू ने पुलिस को बताया है कि गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह कहा रह रहा है किसी के पास कोई जानकारी नही है. जबकि जेल हाता डब्लू सिंह और बड़ा डब्लू सिंह एक साथ रह रहे हैं.


गोविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने पलामू एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है. कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस ने छोटू सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया था. छोटू सिंह डॉन कुणाल हत्याकांड का नामजद आरोपी है. टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि छोटू सिंह ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर कर रही है. उन्होंने बताया कि छोटू सिंह ने बताया कि एक वर्ष पहले बैंगलोर में डब्ल्यू सिंह से मिलने गया था. छोटू सिंह कुणाल हत्याकांड के बाद से बैंगलोर में ही अपना ठिकाना बनाया गया था.


कुणाल सिंह की हत्या को लेकर कई बार हुई थी बैठकःडॉन कुणाल की हत्या जून 2020 में हुई थी. हत्या का आरोप कुख्यात गैंगस्टर डब्ल्यू सिंह पर लगा है. कुणाल की हत्या के लिए कई बार बैठक हुई थी. छोटू सिंह ने पुलिस को बताया है यह बैठक राजू तिर्की, अमन सिंह और डब्लू सिंह के आवास पर कई बार हुई है.

Last Updated : Apr 13, 2022, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details