पलामू: झारखंड के खूंटी से उतर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ले जाए जा रहे भारी मात्री में पोस्ता के पाउडर को पलामू पुलिस ने जब्त कर लिया है. कुल 700 किलोग्राम पोस्ता का पाउडर जब्त किया गया है. साथ ही मामले में पुलिस ने यूपी के दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
Palamu Police Action: पलामू में डोडा पोस्ता पाउडर लदा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार - पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया
पलामू के चियांकी में वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने पोस्ता पाउडर लदा ट्रक जब्त किया है. साथ ही मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जब्त पोस्ता पाउडर की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
![Palamu Police Action: पलामू में डोडा पोस्ता पाउडर लदा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार http://10.10.50.75//jharkhand/15-April-2023/jh-pal-01-poppy-powder-recover-pkg-7203481_15042023125706_1504f_1681543626_202.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18260455-thumbnail-16x9-palpoppypowderrecover-aspera.jpg)
चियांकी में नेशनल हाइवे 75 पर पकड़ा गया पोस्ता से लदा ट्रकःदरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर पोस्ता के पाउडर की बड़ी खेप को यूपी के इलाके में ले जाने वाले हैं. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इस क्रम में सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में नेशनल हाइवे 75 पर पुलिस ने एक ट्रक पर कार लदा देखा. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को रूकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख ट्रक का चालक और सह चालक भागने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया और पूछताछ की.
कुल 700 किलो पोस्ता का पाउडर बरामदःपुलिस ने दोनों की निशानदेही पर ट्रक से 700 किलोग्राम पोस्ता का पाउडर बरामद किया है. वहीं तस्करी के आरोप में पुलिस ने मौके से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कोतवाली देहात निवासी मोहम्मद फैजान, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरसवा अलीपुर निवासी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने पलामू पुलिस को बताया है कि यह खेप खूंटी से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी में जुटीःइस संबंध में एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि ट्रक में छुपा कर पोस्ता के पाउडर को लेकर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं और पुलिस को कई जानकारी दी है. जिसके बाद पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि यह खेप लाखों रुपए की है. जिसका इस्तेमाल तस्कर करने वाले थे. वहीं छापेमारी टीम में एएसपी ऋषभ गर्ग, सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.