झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः मेदिनीनगर टाउन थाना के कागजात 4 साल से नहीं हुए अपडेट, डीआईजी ने किया निरीक्षण - पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना

पलामू मेदिनीनगर टाउन थाना का कोई कागजात अपडेट नहीं है. डीआईजी विपुल शुक्ला ने थाना के मालखाना, स्टेशन डायरी, एफआईआर की कॉपी, अधिकारी और जवानों की उपलब्धता की भी जांच की. उन्होंने सभी कागजातों को अपडेट करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया है.

मेदिनीनगर टाउन थाना

By

Published : Sep 13, 2019, 7:38 AM IST

पलामू: जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन थाना के कागजात अपडेट नहीं हैं. अपराध से जुड़े कई मुकदमों के कागजात भी अपडेट नहीं है. इसका खुलासा पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने किया.

देखें पूरी खबर

पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना का चार साल बाद डीआईजी स्तर के अधिकारी निरीक्षण कर रहे थे. निरीक्षण सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक चला. टाउन थाना परिसर में मौजूद टाउन इंस्पेक्टर और महिला थाना के कागजातों की भी जांच की गई. इस दौरान डीआईजी विपुल शुक्ला ने थाना के मालखाना, स्टेशन डायरी, एफआईआर की कॉपी, अधिकारी और जवानों की उपलब्धता की भी जांच की.

ये भी पढ़ें-पलामू के मेडिकल कॉलेज का सपना हुआ पूरा, गढ़वा को भी मिलेगी सौगात

पलामू रेंज के डीआईजी का कहना है कि चार साल बाद जांच हुई है. इस दौरान अधिकारियों के कार्य की भी जांच की गई और उनके टास्क की समीक्षा भी की गई. उन्होंने बताया कि टाउन थाना बड़ा है. बावजूद इसके किसी भी रिकॉर्ड को अपडेट नहीं रखा गया है. उन्होंने सभी कागजातों को अपडेट करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details